प्रयागराज, जून 2 -- पर्यावरण पखवाड़े के तहत सोमवार को उत्तर मध्य रेलवे और गंगा टास्क फोर्स ने संगम तट पर स्वच्छता अभियान चलाया। स्नानार्थियों को गंगा स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। प्लास्टिक के प्रयोग से बचने की अपील की। संगम नोज पर चले अभियान में रेलवे के पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था विभाग की ओर से 30 कर्मियों और गंगा टास्क फोर्स के 20 जवानों ने भाग लिया। सफाई कार्य का नेतृत्व गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रसाद संकरन के निर्देशन में लेफ्टिनेंट कर्नल मिलन मिश्रा ने किया। अभियान में सूबेदार सर्वेश, सूबेदार महेंद्र और हवलदार सत्येंद्र सहित कई जवान शामिल रहे। रेलवे के मुख्य पर्यावरण अधिकारी शिवाजी कदम ने स्नानार्थियों, सफाईकर्मियों और दुकानदारों को कपड़े के थैले वितरित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...