चक्रधरपुर, दिसम्बर 12 -- मनोहरपुर। अमृत भारत योजना के तहत मनोहरपुर के रेल क्षेत्र में बन रही सड़क अब लोगों की परेशानी का सबब बन गया है। इसकी प्रमुख वजह विगत कई दिनों से इस सड़क का निर्माण कार्य बंद है। थाना चौक के पास से लेकर कई मीटर दूर तक सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा जहां-जहां सड़क अधूरी पड़ी है, वहां दुर्घटना की भी आशंका है। इसे लेकर शहरवासियों में खासा नाराजगी भी है। दूसरी ओर सड़क के अलावा प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट लगाने, नया एफओबी बनाने जैसे कई अन्य कार्य भी अधर में लटके हुए हैं। इसे लेकर लोगों ने रेल मंत्रालय से लेकर प्रधानमंत्री तक को पत्र लिख चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद संवेदक की कार्यशैली में कोई असर देखने को नहीं मिला है। इधर रेल अधिकारियों से संपर्क न हो पाने के ...