धनबाद, दिसम्बर 25 -- धनबाद। ओबीसी एसोसिएशन की शाखा एक और दो के पदाधिकारियों ने बुधवार को सहायक मंडल अभियंता से मुलाकात की। एसोसिएशन ने रेलवे क्वार्टरों से जुड़े समस्याओं से अधिकारी को अवगत कराते हुए क्वार्टरों की मरम्मत कराने की मांग रखी। बताया गया कि रेल कर्मचारियों के आवास जर्जर स्थिति में हैं। कर्मचारी उसी में रहने को विवश हैं। शाखा एक के सचिव जागेश्वर यादव, धुरेंद्र यादव, पिंटू नंदन, रवींद्र रवानी, अशोक कुमार, पिंटू कुमार, राम रक्ष्य कुमार व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...