कटिहार, जून 14 -- कटिहार, एक संवाददाता मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक ही रात में चार घरों में नगद सहित करीब 16 लाख रुपये की जेवरात व अन्य सामान की चोरी की घटना का उद्भेदन होने के पहले ही अब सहायक थाना क्षेत्र के रेलकर्मी के घर को चोरों ने निशना बनाया है। सहायक थाना क्षेत्र के ओटीपाड़ा के मानिक पाड़ा स्थित रेलकर्मी रामशरण प्रसाद का रेलवे क्वार्टर का ताला तोड़कर 65 हजार रुपये नगद, लेपटॉप सहित करीब 4 लाख रुपये का सामान चोरी की घटना को देकर जमकर उत्पात मचाया है। रेल कर्मी रामशरण ने पुलिस को बताया है कि वह अपने परिवार के साथ घर सीतामढ़ी गया था। इसी बीच क्वार्टर के बाहर के लोगों ने उन्हें सूचना दिया कि घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। सूचना पर जब घर से वापस आया तो पाया कि क्वार्टर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर सभी सामान बिखरा...