बेगुसराय, फरवरी 15 -- गढ़हरा(बरौनी)। रेलवे कॉलोनी गढ़हरा में क्वार्टरों के पीछे जलजमाव होने से रेल कर्मचारी व उनके परिजन परेशान हैं। कई लोगों ने बताया कि क्वार्टर के पिछला दरवाजा के पास पानी टंकी व पाइप जर्जर होने से उसका पानी गिरता रहता है। इससे पीछे की तरफ जाने आने में बहुत परेशानी होती है। इस संबंध में रेलवे कार्य निरीक्षक गढ़हरा संजय वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन कंप्लेन होता है। इसके आधार पर डिपार्टमेंटल कार्य हो रहा है। वर्तमान में क्वार्टरों में दरवाजा खिड़की की मरम्मत का कार्य हो रहा है। रेलवे कॉलोनी में करीब डेढ़ हजार क्वार्टरों में करीब 6 हजार लोग रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...