लातेहार, सितम्बर 15 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह रेलवे स्पोर्ट्स क्लब में श्री दुर्गा पूजा शेड का रिपेयर श्रद्धालुओ के द्वारा शुरू हो गया है। शेड का जो एल्वेस्टस टूटा हुआ था, उसे हटा कर नया एल्वेस्टस लगाया जा रहा है। पूजा के बाद दुर्गा पूजा शेड के सभी पुराना एल्वेस्टस को बदला जाएगा। बता दे कि आंधी -तूफान से दुर्गा पूजा शेड के कई एलवेस्टस टूट गए थे। दुर्गा पूजा में काफी दिक्कत होती। शेड का रिपेयर शुरू होने से पूजा समिति के सदस्यों ने हर्ष जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...