हरदोई, मई 17 -- कछौना। बालामऊ जंक्शन से उन्नाव-कानपुर ब्रांच रेलवे लाइन की क्रॉसिंग संख्या 96 (ए) को यथावत रखने का मुद्दा पुन: गूंजता नजर आ रहा है। इस क्रॉसिंग के एक छोर पर ब्लॉक मुख्यालय व कोतवाली समेत पशु चिकित्सालय व प्रसिद्ध श्री रामजानकी हनुमान मंदिर है, जबकि दूसरी ओर अस्पताल, मार्केट, डाकघर समेत डिग्री कालेज और इण्टर कॉलेज स्थित हैं। इस समस्या से स्थायी समाधान के संबंध में लामबंद आम लोगों ने बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा को पुन: एक ज्ञापन सौंपा है। डॉ.शिवराज सिंह पटेल, चेयरमैन अभय सिंह टिंकू, रामप्रकाश चौरसिया, नवीन पटेल सनोज राठौर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...