औरैया, जनवरी 27 -- अछल्दा, संवाददाता। अछल्दा कस्बा स्थित रेलवे क्रॉसिंग 13-बी पर फाटक बंद रहने के कारण मंगलवार दोपहर दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। जाम खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, वहीं राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 43 मिनट पर रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद हुआ, जो करीब 15 मिनट बाद लगभग एक बजे खोला गया। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ दोपहिया और चारपहिया वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। फाटक खुलते ही पहले निकलने की होड़ मच गई, जिससे अव्यवस्था की स्थिति बन गई। विशेषकर दोपहिया वाहनों के आगे बढ़ने के कारण चारपहिया वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतें हुईं। स्थिति बिगड़ते देख थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम में फंसे वाहनों को क्रमबद्ध तरीके से धीरे-धीरे आगे बढ़ाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ...