रुद्रपुर, मई 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उपजिलाधिकारियों, रेलवे और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। इसमें रेलवे क्रॉसिंग बंद करने, अंडरपास व आरओबी निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि रेलवे द्वारा किसी भी रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने से पूर्व संबंधित उपजिलाधिकारी, लोक निर्माण विभाग और स्थानीय जनता के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाए। डीएम ने ग्राम भूरारानी (ओमैक्स के पीछे) में प्रस्तावित रेलवे अंडरपास का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। जानकारी दी गई कि खटीमा-मझोला रेलवे मार्ग पर रेलवे द्वारा एक फाटक बंद कर दिया गया है, जिससे हल्दी गांव के लगभग 400 परिवार प्रभावित हो रहे हैं। रेलवे ने बताया कि 1100 मीटर में तीन क्रॉसिंग हैं, ...