लखनऊ, जून 3 -- पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की ओर से पांच जून को 'अन्तरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर रेलवे समपारों पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए मंडल के सभी रेल खंडों पर अनारक्षित समपारों तथा विभिन्न स्टेशनों के समीपवर्ती गांवों में यातायात, इन्जीनियरिंग, यांत्रिक, सिग्नल विभाग के निरीक्षकों, पर्यवेक्षकों और रेलवे सुरक्षा बल की देख-रेख में अभियान चलाया जाएगा। डीआरएम गौरव अग्रवाल के निर्देश में चलाए जाने वाले इस अभियान में रेलवे समपार को पार करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बैनर, पोस्टर, पम्पलेट व हैंड बिल के माध्यम से लोगों को सतर्क किया जाएगा। नियमों की जानकारी दी जाएगी। ईयर फोन लगाकर समपार पार करने के खतरों के बारे में नुक्कड़ नाटक से जागरूक किया जाएगा।

हिंदी ह...