लखनऊ, जून 5 -- अंतर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के सभी रेलवे क्रॉसिंग पर संरक्षा जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर ऐशबाग स्टेशन के निकट समपार संख्या 03 स्पेशल, समपार संख्या 03 एमएल (बादशाहनगर-गोमतीनगर) एवं समपार संख्या 06/एमएल एवं 07/एम एल (डालीगंज-बादशाहनगर) के मध्य जन जागरूकता के लिए संरक्षा संबंधी नुक्कड़ नाटक 'सावधानी हटी-दुर्घटना घटी की प्रस्तुति प्रदान की गयी। इस दौरान यात्रियो को रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय सावधानी बरतने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...