जमशेदपुर, जुलाई 13 -- जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल के ज्यादातर रेलवे क्रॉसिंग पर सीसीटीवी कैमरे और वॉयस लॉगर्स (ट्रैक रिकॉर्डर) लगा हुआ है। इधर, रेलवे बोर्ड ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक रिकॉर्डर की औचक जांच करने का आदेश दिया है ताकि, ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित हो सके। बताया जाता है कि, हाल के दिनों में क्रॉसिंग पर हादसा होने के बाद रेलवे में यह आदेश हुआ है। इससे टाटानगर आदित्यपुर और चक्रधरपुर मंडल के अधिकारी भी सतर्क हो गए और विभिन्न क्रॉसिंगों पर जांच के लिए इंजीनियरिंग और परिचालन विभाग के सुपरवाइजर की टीम बनी है। जिससे ट्रैक में होने वाली खराबी का तत्काल पता लगाकर तत्काल सुधार किया जा सके। मालूम हो कि, क्रॉसिंग की लाइन से ट्रेन गुजरने के दौरान कोच के पहियों और लाइन में खराबी व अन्य खामियों का पता तत्काल ...