फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 28 -- कायमगंज, संवाददाता रेलवे क्रॉसिंग के पास भीषण जाम लग गया। लोग घंटों फंसे रहे। फाटक खुलते ही वाहनों की होड़ मुसीबत बन गई नगर के रेलवे रोड स्थित पश्चिमी केबिन के पास शुक्रवार दोपहर भीषण जाम लग गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक ट्रेन गुजरने के कारण पश्चिमी रेलवे फाटक बंद था। जैसे ही फाटक खुला, वाहनों को तेजी से निकालने की होड़ मच गई। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर लोग गलत तरफ से निकलने लगे, जिससे पूरे मार्ग पर अव्यवस्था फैल गई और दोनों ओर लंबा जाम लग गया। इसी दौरान स्कूलों की छुट्टी होने के चलते बच्चों से भरी बसें भी मौके पर पहुंच गईं, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर हो गई। गर्मी और धूप में खड़े लोगों का धैर्य जवाब देने लगा। महिलाएं, बुजुर्ग और स्कूली बच्चे जाम में फंसे परेश...