रामगढ़, मई 14 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के कई प्रमुख रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज और अंडरपास निर्माण की दिशा में जल्द काम शुरू हो सकता है। धनबाद रेलवे डिवीजन के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने क्षेत्रीय विधायक रोशनलाल चौधरी के पत्र के जवाब में लिखित रूप से विभिन्न मांगों पर अपनी सहमति दी है। इससे संबंधित इलाकों में आवागमन की सुविधा बेहतर होने की उम्मीद जगी है। डीआरएम की ओर से भेजे गए पत्र के अनुसार, मतकमा चौक रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरब्रिज के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है। हालांकि निर्माण स्थल पर पत्थर की मौजूदगी के कारण कार्य प्रारंभ करने से पहले विकल्पों की समीक्षा की जा रही है। लपंगा रेलवे क्रॉसिंग को भले ही अधिकृत दर्जा प्राप्त नहीं है, लेकिन इसे वर्ष 2025-26 के कार्य प्रस्ताव में शामिल करने की बात कही गई है। कुरस...