बागपत, जुलाई 18 -- शिवरात्रि पर्व को लेकर शिवभक्त कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार से आ रहे हैं। जगह-जगह वाहनों व अन्य लोगों की भीड़ तथा बन्द होने वाले रेलवे फाटक के दौरान किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने, इसके लिए रेलवे पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है। 23 जुलाई को मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा। कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। पुलिस अधिकारी, कर्मचारी दिन और रात को सड़कों पर गश्त कर रहे हैं। कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनका सहयोग कर रहे हैं। इनके अलावा डायल 112 की टीमें भी कांवड़ियों को लेकर सक्रिय हैं। जो लोग कांवड़ियों के लिए शिविर लगा रहे हैं, उन्हें भी निर्देश दिए हुए हैं कि सड़क के कुछ दूरी पर टेंट लगाएं। उसके बाद भी कई जगहों पर सड़क के पास टेंट लगे हुए हैं, ज...