जमशेदपुर, जून 5 -- गम्हरिया और सीनी के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रक फंसने से बुधवार शाम राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस करीब आधे घंटे तक खड़ी रही। इससे ट्रेन पर सवार यात्रियों और रेलकर्मियों में अफरातफरी मच गई। गेटमैन की सूचना पर आरपीएफ के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा सीनी के आरपीएफ पोस्ट में ट्रेन परिचालन बाधित करने का केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, गम्हरिया व सीनी स्टेशन के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार को मरम्मत कार्य चल रहा था। बैरियर उठा होने के कारण ईंट ढोने वाली ट्रक क्रॉसिंग पर आ गई, लेकिन जमीन समतल नहीं होने के कारण ट्रक का पहिया गड्ढे में फंस गया। इधर, राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के आने का समय हो गया, लेकिन बैरियर नहीं गिर रहा था। इससे गेटमैन ने तत्काल अधिक...