रायबरेली, अगस्त 28 -- रायबरेली, संवाददाता। डलमऊ-उबरनी के बीच रेलवे क्रॉसिंग संख्या-12 पर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू हो गया। इस रेलवे क्रॉसिंग को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया था। अब अंडरपास बनने के बाद ग्रामीणों को रेलवे लाइन पार करने में राहत मिलेगी। रायबरेली-डलमऊ रेलखंड में डलमऊ व उबरनी के बीच रेलवे क्रॉसिंग संख्या-12 है। इस रेलवे क्रॉसिंग को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया था। इसके बाद ग्रामीणों को अपने खेतों तक आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही थी। ग्रामीणों ने कई बार रेल प्रशासन को पत्र लिखकर रेलवे क्रॉसिंग को खोले जाने की मांग भी की थी। ग्रामीणों का कहना है कि उनके खेत रेलवे लाइन के दोनों तरफ पड़ते हैं। इसके चलते जुताई के समय खेतों तक ट्रैक्टर लाने के लिए सात किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। अब रेलवे ने किसानों की समस्या का समाधान...