बाराबंकी, मई 19 -- रामनगर। क्षेत्र के हाइवे के समीप रविवार की शाम केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक वैन आग का गोला बन गई। जिससे क्रॉसिंग के पास खड़े अन्य वाहन सवारों में अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहंुचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। वैन में आग लगते ही चालक वैन से कूदकर भाग निकला। करीब आघे घंटे की मशक्कत के बाद यातायात बहाल हो सका। रामनगर के हाइवे से लगी केसरी पुर क्रॉसिंग शाम छह बजे बंद हुई थी। तभी महादेवा की तरफ जा रही वैन आकर रुकी। वैन के पीछे कुछ बाइकों पर लोग रेलवे क्रॉसिंग खुलने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच अचानक वैन में आग लग गई और वह धू धू कर जलने लगी। अकस्मात हुई इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगते ही चालक उतर कर भाग निकला। देखते देखते आग का गोला बनी वैन के पास खड़ी बाइकों को लेकर लोग भागने लगे। कुछ देर के लि...