चम्पावत, सितम्बर 12 -- टनकपुर। रेलवे क्रॉसिंग के निकट एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव की पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज बस स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अधेड़ के बेहोश होने की सूचना मिली। 108 वाहन से अधेड़ को उप जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। डॉ.उमर ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले अधेड़ की मौत हो गई थी। कोतवाल चेतन रावत ने बताया एक करीब 55 से 60 वर्ष का व्यक्ति रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा मिला था। बताया कि अधेड़ की पहचान नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...