कन्नौज, जुलाई 12 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के एक गेट में तकनीकी गड़बड़ी आ गई। ट्रेन गुजर जाने के बाद भी जब एक गेट नहीं खुला, तो वहां जाम की स्थिति हो गई। शुक्रवार की सुबह कालिंदी एक्सप्रेस प्रयागराज के लिए जा रही थी। तभी पश्चिमी क्रॉसिंग के गेट को गेट मैन ने बंद किया। जब ट्रेन गुजर गई तो गेट मैन ने जब गेट खोला, तो गेट में तकनीकी कमी आ गई। इस कारण एक गेट तो खुल गया लेकिन दूसरा गेट नहीं खुला। जिससे वाहन रेलवे ट्रैक तक आ गए और जाम की स्थिति खड़ी हो गई। कई स्कूली वाहन भी जाम की चपेट में आ गए। गेटमैन ने काफी मशक्कत के बाद बमुश्किल गेट खोला। तब कहीं यातायात सामान्य हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...