बहराइच, जून 16 -- रिसिया ,संवाददाता। रेलवे अंडरपास मुसीबत बन गया है। 25 हजार लोगों की आबादी अंडर पास से परेशान है। भीषण गर्मी में भी अंडरपास में पानी भर रह रहा। इससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। रिसिया कस्बे के बीचों बीच से निकली रेलवे लाइन पर आमान कार्य के चलते बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 50 सी क्रॉसिंग को कार्य के चलते बंद कर दिया गया था और अंडरपास बना दिया गया था। मगर अंडरपास में जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई। यहां हर समय घुटनों तक पानी भरा हुआ रहता है। अंडर पास के ऊपरी हिस्से में गैस बिल्डिंग से छत ढकी जा रही है। इस कारण आम राहगीर निकलने से डर रहे हैं। लोगों का कहना है कि करंट उतरने का खतरा है। दोपहिया और ई रिक्शा तो उस रास्ते से मुश्किल में निकल पाते हैं। ग्रामीण कहते हैं कि बारिश में तो 25 हजार लो...