हाथरस, अक्टूबर 27 -- मुरसान। पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा ट्रेनों की गति बढ़ाने के साथ ट्रैक को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को कस्बा मुरसान के टेलीफोन एक्सचेंज रोड के पास रेलवे फाटक मरम्मत कार्य के चलते बंद रहा। फाटक बंद होने से आमजन को मुशिकलों का सामना करना पड़ा। अन्य मार्गो से गंतव्य की दूरी तय की। मरम्मत के चलते फाटक 28 अक्तूबर सुबह छह बजे तक बंद रहेगा। रेलवे के तकनीकी विभाग के द्वारा मथुरा से कासगंज बीच में आने वाली क्रसिंगों पर पैकिंग मशीन की मदद से मरम्मत का काम किया जा रहा है। रविवार को कस्बा मुरसान की 324 सी क्रासिंग पर फाटक व ट्रैक मरम्मत का काम किया गया। इस कारण सुबह से शाम तक फाटक बंद रहा। फाटक बंद होने से राजगीरों को सब्जी मंडी रोड फाटक के पास से होकर बाजार जाना पड़ा। रेलवे ट्रैक के मरम्मत कार्य के च...