बहराइच, जून 25 -- बहराइच,संवाददाता। चुंगीनाका रेलवे क्रासिंग बंद होने की वजह से ट्रैक पार करते समय बुधवार को फंसकर गिरी एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आरपीएफ की सूचना पर पहुंची दरगाह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। 15 दिनों में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान यह तीसरी मौत है। रेलवे क्रासिंग बंद होने की वजह से लोग ट्रैक पारकर वाहन पकड़ने को मजबूर हो रहे हैं। जिसकी वजह से ऐसे हादसे हो रहे हैं। बावजूद रेल प्रशासन मौन है। दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला बक्शीपुरा की रहने वाली अरुणिमा दुबे पत्नी स्वर्गीय श्यामला दुबे बुधवार की दोपहर दवा लेने के लिए घर से निकली थी। चुंगीनाका के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी उनको ट्रेन आने की आहट सुनाई दी।जिससे वह आगे बढ़ी,तभी पैर ट्रैक में फंस गया और वह असंतुलित होकर पटरी पर ही गिर गई। जिससे...