सोनभद्र, जून 19 -- रेणुकूट। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के समीप बुधवार को मिले शव की शिनाख्त हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पुत्र सूरज गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता विजय गुप्ता उर्फ मोहन गुप्ता का शव रेलवे लाइन के किनारे मिला है। परिजनों के अनुसार मृतक विजय गुप्ता यहां अकेले रहते थे। उनके परिवार के अन्य सदस्य मुंबई में ही रहते हैं। विजय के एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा कि मृतक कैसे और किन परिस्थितियों में रेलवे लाइन तक पहुंचा इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...