संतकबीरनगर, अगस्त 2 -- यूपी के संतकबीरनगर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। शनिवार को खलीलाबाद के फुलवरिया में गेट संख्या 185 ए पर बंद गेट के बीच अप रेलवे ट्रैक पर एक एंबुलेंस फंस गई। इससे गेट पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान डाउन ट्रैक पर ट्रेन भी आ गई। लेकिन गेट पर सिगनल न मिल पाने से धीमी हो गई। गेट मैन ने हैंड सिग्नल देकर धीमी गति से ट्रेन पास कराई। गेटमैन की सूझबूझ से हादसा होने से बच गया। गेट खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान वहां पर लोगो की काफी भीड़ जमा हो गई। कोतवाली क्षेत्र के फुलवरिया गांव के पास रेलवे ने क्रासिंग 185ए बनाया है। यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वाहनों व ग्रामीणों का आना-जाना होता है। उक्त क्रासिंग के डाऊन ट्रैक पर 12570 ट्रेन दिल्ली से दरभंगा जाने के लिए आ रही थी। इसी दौरान 102 एंबुलेंस बनौता गा...