शाहजहांपुर, मई 1 -- शाहजहांपुर। शहर में रेलवे की जमीनों पर अवैध कब्जे के साथ रेलवे क्रॉसिंगों पर हो रही लापरवाही के कारण हादसा होने की संभावना बनी रहती है। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर रेलवे क्रॉसिंग के पास लगी रेहड़ी व पटरी की वजह से जाम की स्थित बनी रहती, तथा लोगों को निकलने में समस्या होती रहती है। मोहनगंज रेलवे क्रॉसिंग पर अवैध रूप से अतिक्रमण फैला हुआ है, क्रॉसिंग किनारे सड़क के दोनों तरफ तथा रेलवे का लाईन किनारे अवैध रूप से सब्जी सहित कई दुकानें सुबह सज जाती हैं। इन्ही दुकानों की बजह से सड़क घिरी रहती है। जिस कारण क्रॉसिंग खुलने पर दोनों तरफ से आ रहे वाहनों से जाम की स्थिति बन जाती है। जिससे गेटमैन को कई बार गेट बंद करने में समस्या होती है। वहीं गेट ऑपरेटरों के मना करने के बावजूद रेहड़ी की दुकानें नही हट सकी, जिसको लेकर लोगो...