फतेहपुर, अप्रैल 11 -- खागा। गुरूवार दोपहर को सतनरैनी रेलवे स्टेशन के समीप एक वृद्ध का शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में सनसनी रही। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त का प्रयास किया। मृतक की पहचान 70 वर्षीय लखनलाल निवासी अहरीपर गदाई मोहल्ला के रूप में हुई। मौत की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था। जो अक्सर घर में बिना बताए कहीं चला जाता रहा है। तीन दिन पूर्व ही कोतवाली में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी। कोतवाली पुलिस ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...