गाजीपुर, अगस्त 30 -- नगसर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग के समीप उतरौली मार्ग के किनारे पानी से भरे नाले में शुक्रवार को 52 वर्षीय एक अधेड़ का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को किसी तरह पानी से बाहर निकाला। काफी देर बाद भी पहचान न होने पर पुलिस ने शव को गाजीपुर में मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। पुलिस के अनुसार मृतक लाल हाफ टीशर्ट पहने हुए था। उसके पास से अन्य कोई चीज नहीं मिली। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि पानी से भरे नाले से एक शव मिला है। उसकी पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...