बलरामपुर, मई 27 -- बलरामपुर। नगर के झारखंडी रेलवे क्रासिंग पर कड़ी धूप से बचाव के लिए नगर पालिका अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने पहल की है। उन्होंने झारखंडी रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ धूप से बचाव के लिए कपड़े के पर्दे लगवाए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि ट्रेन के गुजरने के समय रेलवे फाटक बंद हो जाता है। करीब 20 मिनट तक आवागमन बंद रहता है। फाटक खुलने के बाद लोगों को धूप से बचाव के लिए यह व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...