पीलीभीत, जून 9 -- पूरनपुर, संवाददाता। माधोटांडा रेलवे फाटक पर एक बैरियर में अचानक खराबी आ गई। जो कि खुल नहीं सका। ऐसे में काफी वाहन रेलवे ट्रैक पर आए। काफी देर तक बैरियर न खुलने से फाटक के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। बैरियर जब उठा तो लोगों में पहले निकलने की होड़ मच गई। इससे जाम और विकराल हो गया।जाम में एसएसबी का वाहन भी फंस गया। जाम खुलवाने के लिए मौके पर कोई पुलिस कर्मी न दिखाई देने पर एसएसबी जवानों ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया। कुछ देर बाद जाम को खुलवा दिया। पूरनपुर-माधोटांडा और शेरपुर रेलवे क्रासिंग पर लगा रेल विभाग का बैरियर खराब होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सोमवार को सुबह करीब साढे 11 बजे जब ट्रेन पास हुई तो माधोटांडा रेलवे फाटक का एक बैरियर खराब हो गया।इसी को लेकर काफी लंबा जाम लग गया। एक बैरियर खुलने के बाद काफी स...