सुल्तानपुर, जुलाई 16 -- चांदा, संवाददाता । लखनऊ-वाराणसी रेलखण्ड के रेलवे फाटक चांदा के रामलाल का पूरा में बुधवार को रेलवे के मजदूरों द्वारा मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया। जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप है। वाहनों को डायवर्जन रूट से होकर चांदा चौराहे से फोरलेन मार्ग से घुमाया जा रहा है। जबकि कोथरा से भी फोरलेन हाईवे स डायवर्ट किया गया है । रेलवे के चांदा कस्बे के सुलतानपुर के फाटक को बुधवार को पूरे दिन के लिए बन्द रखा गया। रेलवे पटरी का मरम्मत कार्य मजदूरो द्वारा किया जा रहा है। यह मरम्मत कार्य देर रात तक चलने के आसार हैं। मरम्मत कार्य के बाद ही लोगों के लिए आवागमन सुचारू रूप से प्रारम्भ हो पायेगा। तब तक सभी को डायवर्जन रूट से आना जाना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...