चंदौली, सितम्बर 29 -- चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर रेलवे फाटक के पास शनिवार की देर रात रेल पटरी पार करते समय एक किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के जुटे लोगों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। वहां पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। काफी कोशिश के बाद युवक की पहचान सैयदराजा थाना क्षेत्र के छतेम ग्राम निवासी 16 वर्षीय नितिश कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही मृतक के पिता वीरेंद्र कुमार, भाई सूरज कुमार सहित अन्य परिवार के लोग रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। इससे वहां का माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया। इस संबंध में सदर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। पुलिस घट...