हरदोई, अप्रैल 10 -- हरदोई। अब कोई भी अपनी पसंद के अनुरूप पास वाले चिह्नित अमृत भारत स्टेशन का पुनर्विकास करा सकता है। अगर स्टेशन पर क्षेत्रीयता या ऐतिहासिकता की झलक चाहते हैं, आवागमन को सुगम बनाने के लिए शहर से बेहतर कनेक्टिविटी चाहते हैं या यात्री सुविधाओं का और विस्तार, तो अपनी इच्छाओं को दबाइए नहीं। सीधे इंडियन रेलवे के वेबसाइट पर जाइए और ''सुझाव दो आपका स्टेशन कैसा हो'' लिंक के माध्यम से अपने मन की बात रेल मंत्रालय तक पहुंचाइए। रेलवे बोर्ड अपनी वेबसाइट पर ''सुझाव दो आपका स्टेशन कैसा हो'' लिंक के माध्यम से जनता की राय आमंत्रित कर रहा है। रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य नवीन अग्रवाल ने बताया कि अलग-अलग विकल्पों में स्टेशन से एप्रोच रोड, स्टेशन के दोनों तरफ से शहर से कनेक्टिविटी, स्टेशन से बाहर निकलने के रास्ते, वेटिंग हाल का उच्चीकरण...