जमशेदपुर, अगस्त 4 -- रेलवे को-ऑपरेटिव सोसाइटी बड़ौदा घाट, बागबेड़ा की श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की वार्षिक बैठक रविवार को सहकारिता भवन में हुई। इसमें गत वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर कोठारी उर्फ राजू ने प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। साथ ही आगामी दुर्गा पूजा 2025 के सफल आयोजन हेतु तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में पूजा स्थल की सफाई, पंडाल निर्माण, विद्युत व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सुरक्षा एवं स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पुरानी समिति को ही बरकरार रखा गया। इसमें रामकुमार पांडे-अध्यक्ष, बीके तिवारी-कार्यकारी अध्यक्ष, एस बनर्जी, अरुण प्रसाद व जयप्रकाश-उपाध्यक्ष, अरुण कुमार-सचिव, विमलेश श्रीवास्तव व ललित कुमार-सहसचिव, राजेश कुमार-संयुक्त...