जमशेदपुर, जून 13 -- जमशेदपुर। रेलवे अदालत से जारी वारंट के तहत टाटानगर जीआरपी ने यात्री की सपंत्ति चोरी मामले में फरार तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें समीरा चौधरी कोटशिला, यास्मीन भूमिज व जोगा सबर झाड़ग्राम शामिल हैं। रेल पुलिस के अनुसार, यास्मीन भूमिज और जोगा सबर ने जनवरी 2025 में टाटानगर स्टेशन पर महिला यात्री की पर्स चोरी की थी। जिसमें गहने समेत नगद 12 हजार रुपये थे जबकि, समीरा चौधरी एक अन्य यात्री की मोबाइल चोरी में धराई थी। लेकिन जमानत पर छूटने के बाद सभी कोर्ट में पेश नहीं हो रही थी, इससे गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...