लखनऊ, जनवरी 24 -- लखनऊ। महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे उदय बोरवणकर के निर्देश पर संपूर्ण पूर्वोत्तर रेलवे में बड़े पैमाने पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। डीआरएम गौरव अग्रवाल के मार्ग दर्शन में शनिवार को लोको कॉलोनी, ऐशबाग में रैली निकालकर रेलकर्मियों और उनके परिवारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। सीएमएस डॉ. रमेश चंद की अगुवाई में निकाली गई रैली में स्वच्छता सहित पुन: उपयोग योग्य कचरे को बढ़ावा देना और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया। एसीएमएस डॉ. दीक्षा चौधरी और डॉ. संजय तिवारी ने कॉलोनी के निवासियों, परिवारों और कर्मचारियों से तंबाकू के खतरों, प्लास्टिक प्रदूषण, मुख के स्वास्थ्य की देखभाल तथा पर्यावरण संरक्षण के विषय पर जानकारी साझा की। रैली में कॉलोनी के सभी हेल्थ इंस्पेक्टर भी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...