मुंगेर, जुलाई 19 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि नगर परिषद जमालपुर क्षेत्र के रेलवे की सरकारी जमीन पर पिछले 40-50 वर्षों से झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले आवास विहीन लोगों ने शुक्रवार को नगर परिषद जमालपुर कार्यालय पहुंचे, तथा आवास निर्माण व मुहैया की मांग को लेकर प्रशासन का घेराव कर आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व वार्ड पार्षद साईं शंकर ने की। बेघर लोगों ने सर्वप्रथम जमालपुर बीडीओ रंजन कुमार को घेरा, फिर नप एग्जीक्यूटिव विजयशील गौतम से आवास की मांग पर अड़े रहे। सुबह से शाम तक नप जमालपुर कार्यालय गेट के समक्ष धरना पर बैठ गए। और नप प्रशासन हाय-हाय, हमारी मांग पूरी करो आदि नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों में महिलाओं की संख्या अधिक थी। इस बावत माला देवी, रेखा देवी, जुली कुमारी, पूजा देवी, आरती देवी, बबीता देवी, किरण देवी, नगीना देवी, प...