बोकारो, मई 11 -- रेलवे कॉलोनी टाइप बी दुर्गा मंडल प्रांगण में नोबेल पुरस्कार वजेता रवींद्र नाथ टैगोर की 164वीं जयंती के अवसर का बंगाली समाज की ओर से रवीन्द्र संगीत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक बोकारो विनीत कुमार पत्नी तृषला एवं मेंस कांग्रेस बोकारो सचिव राजन उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत रवीन्द्र द्वारा रचित गीत, कविता पाठ के साथ बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य सहित कई तरह की रंगारंग प्रस्तुति की गई। इससे पूर्व स्वागत गान गाकर अतिथि व आगंतुकों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीच-बीच में वक्ताओं ने रवीन्द्र नाथ टैगोर के जीवन दर्शन के बारे में जानकारी दी जाती रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप कुमार भौमिक, सुजश भट्टाचार्य, रूपा रॉय, उमा बर्धन, चैताली भौमिक, गा...