नवादा, सितम्बर 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के रेलवे कॉलोनी में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ रविवार की देर शाम को मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खोल दिया गया। यहां बंगला रीति रिवाज के अनुसार पूजा की जाती है और नवरात्रि की षष्ठी तिथि को कलश स्थापित कर जगतजननी की पूजा की जाती है। तिथिवृद्धि के कारण रविवार को माता का पट खोलने का विधान पूरा किया गया। मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही जयकारों से पूजन स्थल गूंज उठा। श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। माता का पट खुलते ही भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। बल्कि पूरे शहर के श्रद्धालु यहीं उमड़ पड़े। इसके साथ ही दुर्गा पूजा की रवानगी शुरू हो गई। जिले भर में कुल 236 जगहों पर आयोजित दुर्गा पूजनोत्सव के क्रम में अनेक स्थानों पर सप्तमी तिथि की गणना के अनुकूल सोमवार की शाम को माता का पट खुलेग...