बेगुसराय, अगस्त 28 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। ईस्ट सेंट्रल रेलवे यूनियन की ओर से पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के रेल महाप्रबंधक को महामंत्री सह एआईआरएफ के उपाध्यक्ष एसएनपी श्रीवास्तव ने स्मार पत्र देकर बिजली बिल में 125 यूनिट का बिल माफ करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल के बिहार राज्य के क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित रेल आवास में रहने वाले रेलकर्मियों एवं अधिकरियों को बिहार राज्य द्वारा 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ दिया जाना चाहिए। रेल नेता शिव प्रसाद यादव, विकास चन्द्र सिन्हा, जीवानंद मिश्र आदि ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा पूरे राज्य के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है परन्तु यह लाभ रेल आवास में रहने वाले रेलकर्मी जो बिहार राज्य के अन्तर्गत हैं, उन्हें नहीं मिल पा रही है। जबक...