बेगुसराय, सितम्बर 26 -- गढ़हरा(बरौनी)। रेलवे कॉलोनी में आज तक बैंक व एटीएम की सुविधा नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। रेल नेताओं व स्थानीय लोगों ने कई बार पहल की लेकिन अभी तक बैंक व एटीएम की सुविधा बहाल नहीं हो सकी है। रेलवे कॉलोनी की स्थापना के करीब 65 साल हुए हैं। यहां हजारों की संख्या में रेलकर्मी व उनके परिजन रहते हैं। लोगों को बैंक व एटीएम की कमी हमेशा खटकती है। राशि निकासी के लिए करीब पांच किलोमीटर दूर बरौनी जाना पड़ता है। बरौनी कैश ले जाने या लाने के दौरान अनहोनी की आशंका भी बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...