बदायूं, अप्रैल 18 -- स्टेशन के कॉलोनी में ब्रिटिश शासनकाल में करीब 85 साल पहले रेलवे कॉलोनी में पानी की आपूर्ति के लिए पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था। जिसमें करीब एक 1,36,300 लीटर पानी स्टोर किया जाता था। इस पानी की टंकी को करीब 10 साल पहले रेलवे द्वारा कंडम घोषित कर दिया गया था। तब से यह पानी की टंकी निष्प्रयोज्य साबित हो रही थी। रेलवे प्रशासन ने इस पानी की टंकी को तोड़ने के आदेश जारी किए थे। इसी दौरान रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा अंडरपास का निर्माण शुरूकरा दिया गया। रेलवे कॉलोनी में बनी ये पानी की टंकी अंडरपास निर्माण में बाधक बन रही थी। जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने इस टंकी को तोड़ने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों का आदेश मिलने के बाद रेलवे के ठेकेदार ने गुरुवार से पानी की टंकी को...