लातेहार, नवम्बर 22 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। रेलवे कॉलोनी में कई जगह भूमिगत पानी सप्लाई का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है। कई लीटर पानी रोज बह कर बर्बाद हो रहा है, लेकिन पाइप को ठीक कर पीने के पानी को बर्बाद होने से नहीं बचाया जा रहा है। यह रेलवे की उदासीनता को ही दर्शा रहा है। रेल कर्मियो ने बताया कि बाबा चौक, पूर्व एटीपी स्कूल, सुभाष चौक आदि जगह पाइप से पानी लीकेज हो रहा है। पानी इतना बह रहा है, कि वह बह कर जमा भी हो जा रहा है। पानी बहने से रेलवे कॉलोनी में ठीक ढंग से पानी सप्लाई नही हो पा रहा है। रेलकर्मियो ने विभागीय अधिकारियों से पाइप को ठीक कराने का निवेदन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...