पूर्णिया, अगस्त 20 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ रेलवे स्टेशन के उत्तरी दिशा में स्थित रेलवे कॉलोनी इन दिनों बदहाल स्थिति में है। कॉलोनी में बने इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के क्वार्टरों में घेराबंदी नहीं रहने से चोर और नशेड़ी युवकों का आतंक बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिन क्वार्टरों में रेलकर्मी नहीं रहते, वे दिनदहाड़े ही स्मैक पीने वालों का अड्डा बन चुके हैं। वहीं, खाली पड़े क्वार्टरों में ताला तोड़कर चोरी की घटनाएं भी आम हो गई हैं। स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि यह क्वार्टर इंजीनियरिंग विभाग के अधीन है और इसकी देखरेख वही विभाग करता है। उन्होंने कहा कि क्वार्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घेराबंदी जरूरी है, ताकि चोरी और अवैध गतिविधियों पर रोक लग सके। लोगों ने शिकायत की है कि स्टेशन परिसर और उसके आसपास...