लातेहार, अगस्त 25 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह रेलवे कॉलोनी की मुख्य सड़क पर गड्ढा खोदने और उसकी भराई ठीक ढंग से नही होने के कारण दुर्घटना की आशंका बन गई है। लोगो ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि गड्ढा खोलने के बाद लापरवाह ढंग से जैसे -तैसे उसे भरने की खानापूर्ति की गई है। जो रेलकर्मियो और अन्य लोगो के लिए बड़ी समस्या बन गई है। बताया जाता है कि पूर्व एटीपी स्कूल के पास मुख्य सड़क पर पानी का पाइप लाइन खोजने के लिए सड़क को ही खोद दिया गया, लेकिन वहां पाइप नही मिला। इस तरह बेतरतीब ढंग से गड्ढे को भराई की गई, कि उसमे गड्ढा बना गया है। बारिश होते ही कीचड़ हो गया है। रेलकर्मियो को ड्यूटी जाने में उस रास्ते से काफी दिक्कत हो रही है। आईओडब्ल्यू विभाग भी इससे बेखबर बना हुआ है। उसे ठीक कराने के प्रति गम्भीरता नही दिखाई जा रही है। वहाँ कभी भी वाहन दुर...