लातेहार, अगस्त 18 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह रेलवे कॉलोनी में निर्माण हुए मुख्य सड़क कई जगह धंस गई है। सड़क निर्माण की गुणवत्ता की पोल खुल गई है। कई रेलवे कर्मियो ने बताया कि रेलवे कॉलोनी में स्वामी विवेकाकन्द चौक से लेकर पूर्व एटीपी स्कूल होते स्टेशन और बाजार तक लाखों रुपये से मुख्य सड़क का निर्माण लगभग एक साल पहले हुआ था,उस समय सड़क निर्माण ठीक ढंग से कराने की तरफ विभागीय अधिकारियों को ध्यान दिलाया गया था, लेकिन उसके गुणवत्ता के प्रति गम्भीरता नही दिखाई गई। नतीजतन कई जगह सड़क टूट गई है। उसमे पानी भी जमा हो जा रहा है। रेल कर्मियो का कहना है कि रेलवे कॉलोनी में सड़क निर्माण में हमेशा इसी तरह गुणवत्ता की अनदेखी की जाती है। जिससे सड़क निर्माण के कुछ महीने बाद ही टूटने लगती है। इस सड़क से रेलवे विभाग के कई अधिकारी रोज गुजरते हैं। उनकी नजरें भी ट...