लातेहार, जुलाई 7 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह रेलवे कॉलोनी की सड़कों पर कई स्ट्रीट लाइट नही जलती है। खराब होकर पड़ी हुई है, लेकिन उसका रिपेयर कराने में जल्दबाजी नही दिखाई जा रही है। रेलकर्मियो को खासकर रात में ड्यूटी आने -जाने में काफी परेशानी हो रही है। बरसात में उन्हें विषैले जीव जंतुओं का हमेशा भय बना रहता है। कई रेल कर्मियो ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कई बिजली पोल में स्ट्रीट लाइट नही लगाई गई है। जहां लगी है, उसमे से भी कई खराब होकर पड़ी हुई है। रात होते ही रेलवे कॉलोनी की सड़कों पर अंधेरा पसर जाता है। पूरा रेलवे कॉलोनी अंधेरे के आगोश में समा जाता है। इधर विद्युत विभाग के वरीय अनुभाग अभियंता राजू रहमान ने कहा कि सड़को पर स्ट्रीट लाइट को जल्द ठीक कराया जाएगा। रेल कर्मियों को रात में सड़कों पर अंधेरे से निजात दिलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान...