बांदा, अगस्त 28 -- बांदा। संवाददाता रेलवे कॉलोनी में रहने वाले गैंगमैन धर्मेंद्र सिंह की कॉलोनी का ताला तोड़ जेवर और अन्य सामान उठा ले गए। जनपद हमीरपुर भैंसमरी गांव निवासी उनके साले नंदकिशोर ने बताया कि जीजा झांसी रेलवे स्टेशन में तैनात हैं। उनकी अचानक तबीयत खराब होने से उन्हें दिल्ली के सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इससे बहन भी वहां है। कॉलोनी के आवास में ताला बंद है। रात में चोर आवास का ताला तोड़ नकदी, जेवरात और अन्य सामान उठा ले गए। पड़ोसियों से जानकारी पर यहां पहुंचा और मामले की तहरीर शहर कोतवाली में दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...