जमशेदपुर, मार्च 17 -- रेलवे के कैरेज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों की यूनिफॉर्म का रंग बदलेगा। 11 मार्च को रेलवे बोर्ड से यह आदेश जारी हुआ है, जो 1 जुलाई से देशभर में लागू होगा। कैरेज विभाग के कर्मचारी स्काई ब्लू शर्ट और नेवी ब्लू पेंट में नजर आएंगे। अभी कैरेज कर्मचारी एक अलग तरह की यूनिफॉर्म में रहते थे। मालूम हो कि रेलवे कर्मचारियों को यूनिफॉर्म भत्ता देता है। कैरेज कर्मचारी जुलाई से स्टेशन पर अन्य रेल कर्मचारियों से अलग दिखेंगे। बताया जाता है कि विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की यूनिफॉर्म पिछले साल बदली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...