नवादा, मई 24 -- नवादा/सिरदला, हिप्र/एसं। पटना की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) व नवादा की सिरदला पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से संयुक्त ऑपरेशन में खरौंध रेलवे बेस कैम्प पर हमला समेत कई कांडों में वांछित एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उसे सूबे के पटना जिले के भगवानगंज (मसौढ़ी) थाना क्षेत्र से गुरुवार की देर रात दबोच लिया। गिरफ्तार नक्सली दूधनाथ यादव भगवानगंज (मसौढ़ी) थाना क्षेत्र के गंधुगढ़ गांव के स्व. जिमेदार राय का बेटा बताया जाता है। वह पिछले 09 वर्षों से फरार चल रहा था। दूधनाथ यादव तिलैया-कोडरमा रेल मार्ग पर सिरदला स्टेट हाईवे-70 से आधा किलोमीटर भीतर सिरदला के निर्माणाधीन खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैम्प पर हमले में शामिल था। उस पर अपने हथियारबंद साथियों के साथ मिलकर बेस कैम्प पर हमला कर एक पोक...